BASIC TIPS OF MOBILE REPAIRING । मोबाइल रिपेयर की बेसिक जांनकारी PART 4
दोस्तों जैसा कि पहले मैंने आप सब को बताया कि हम किसी भी डिवाइस को चेक करने के लिए दो तरीका अपनाते हैं हॉट टेस्टिंग और कोई टेस्टिंग जैसा की मैंने बताया आप सबको कि बोर्ड टेस्टिंग के अंदर हम उस डिवाइस को ऑन करके चेक करते हैं और कोई टेस्टिंग के अंदर डिवाइस को ऑफ करके चेक करते हैं जब हम डिवाइस को ऑफ करके चेक करते हैं तो हम मल्टीमीटर को कंटीन्यूटी पर रखकर चेक करते हैं कंटीन्यूटी पर रखकर चेक करने पर मल्टीमीटर हमें 3 इंफॉर्मेशन देता है शॉर्ट वैल्यू और ओपन सबसे पहले हमें अब इन तीनों के बारे में जाना जरूरी है कि मल्टीमीटर इन तीनों ही अवस्थाओं में क्या क्या बताता है
सबसे पहले हम एनालॉग मल्टीमीटर के बारे में जान लेते हैं
शॉर्ट शार्ट की स्थिति में एनालॉग मल्टीमीटर की सुई पहले सिरे से चलकर अंतिम सिरे तक जाती है तो वह स्थिति शॉट कहलाती है
वैल्यू वैल्यू की स्थिति में मल्टीमीटर की सुई पहले सिरे से चलकर बीच में कहीं भी रुक जाती है तो वह स्थिति वैल्यू कहलाती हैं
ओपन उनकी स्थिति में मल्टीमीटर कोई भी इंफॉर्मेशन नहीं देता है अर्थात कुछ भी नहीं बताता है
डिजिटल मल्टीमीटर
शॉर्ट डिजिटल मल्टीमीटर के अंदर शार्ट की स्थिति में मल्टीमीटर से बीप की आवाज आती है तो वह स्थिति शॉट कहलाती है
वैल्यू वैल्यू की स्थिति में डिजिटल मल्टीमीटर डिस्प्ले के अंदर कुछ रीडिंग बताता है तो वही स्थिति वैल्यू कहलाती है
ओपन जैसा कि दोस्तों आपने एनालॉग मल्टीमीटर के अंदर भी पढ़ा ओपन के अंदर मल्टीमीटर कुछ भी नहीं बताता है ठीक उसी तरह डिजिटल मल्टीमीटर भी ओपन के अंदर कुछ भी नहीं बताता है
दोस्तों अभी तक आपने जो कुछ पढ़ा यह सारी टेस्टिंग हम डिवाइस को ऑफ करके उसके ऊपर लगे हुए कंपोनेंट्स को चेक करने के लिए यह जानकारी काम में लेते हैं
दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मोबाइल एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के अंदर बहुत सारे कॉमेंट्स लगे रहते हैं जिन्हें हम चेक करते हैं यह सभी कंपोनेंट्स डीसी करंट पर काम करते हैं तो दोस्तों सबसे पहले हमें करंट और वोल्टेज के बारे में भी थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए
Comments
Post a Comment