BASIC TIPS OF MOBILE REPAIRING । मोबाइल रिपेयर की बेसिक जांनकारी PART 1

 Mobile repairing course in hindi 


दोस्तों Mobile Repairing Course in Hindi / मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स में आप सभी का Welcome है इस Post  में हम Mobile Repairing / मोबाइल रिपेयरिंग से related सभी तरह की informations सीखेंगे

First of all मैं आप सब को यह बता देना चाहता हूं कि आज के समय में Mobile हमारे Daily life का एक important Part बन गया है Mobile आज के समय में हर एक person तक अपनी पहुंच बनाने में कामयाब हो चुका है 

 Friends जैसा कि हम सब जानते हैं, आज के समय में mobile का market कितना बड़ा हो गया है और daily  new mobile और नई नई compnies market में अलग-अलग price के users की demand के according mobile launch कर रही हैं यदि हम old time की बात करें तो उस time mobile सिर्फ बात करने का एक जरिया हुआ करता था, लेकिन आज के समय में mobiles के features और Functions में काफी changes आए हैं

आजकल moible सिर्फ बात करने का जरिया ही नहीं, अपितु all types के कार्य भी करने लगे हैं जैसे photo editing और video editing से related हर types के कार्य mobiles से लोग करने लगे हैं Computers पर जो हम work करते थे आजकल all work mobile से ही हो जाते हैं इस तरीके के बहुत सारे function आजकल के mobiles में available हैं

Friends जैसा कि मैं इस post में आप सबको Mobile Repairing / मोबाइल रिपेयरिंग से related informations देने जा रहा हूं तो first of all हमें mobile की basic informations पता होनी चाहिए जैसा की मैंने अभी ऊपर आप सब को बताया कि mobile से हम हर तरह का कार्य करने लगे हैं यानी कि computer और laptop से जो हम work करते थे वह आज के time में mobile से हो जाते हैं तो इसका mean यह हुआ कि computer जैसे Hardware और Software से मिलकर चलता है उसी तरह Mobile भी hardware और software से मिलकर चलता है यदि इन दोनों में से किसी में भी कोई Problem आती है तो वह कार्य करना बंद कर देता है तो दोस्तों Mobile Repair / मोबाइल रिपेयर के लिए हमें hardware और software दोनों ही आनी चाहिए, तभी हम mobile की Complete Repairing कर सकते हैं Hardware Repairing सीखने के लिए हमें Basic Electronics का Knowledge होना चाहिए और Mobile का Software Repair करने के लिए हमें Computer भी चलाना आना चाहिए, क्योंकि Mobile का Software Repair करने के लिए हमें Computer की जरूरत पड़ती है और Mobile के अंदर हम किसी भी Software को Computer की Help से ही डाल सकते हैं


Comments

Popular posts from this blog

BASIC TIPS OF MOBILE REPAIRING । मोबाइल रिपेयर की बेसिक जांनकारी PART 4

बेरोजगारी पर प्रहार chiplevels के साथ

Computer hardware part details | कंप्यूटर हार्डवेयर पार्ट की जानकारी